आधार से जुड़ा नंबर बंद हो जाए तो क्या करें? ये है दूसरा नंबर लिंक करने का तरीका

nishant2
By Nishant
Published on
आधार से जुड़ा नंबर बंद हो जाए तो क्या करें? ये है दूसरा नंबर लिंक करने का तरीका

किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी कार्यों को करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है. यदि आपका आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नम्बर कभी खो जाता है तो उस स्थिति में सबसे पहले आपको खोए हुए सिम को लॉक करना होगा, ऐसा करने से आप डाटा लिंक होने से बच सकते हैं, यदि आपने ऐसा नहीं किया तो अन्य व्यक्ति आपके डाटा का गलत उपयोग करके आपको मुसीबत में डाल सकता है. अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि आप खाएं हुए नंबर को बंद करके दूसरा नंबर आसानी से लिंक कर सकते हैं।

अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जा सकते हैं, या फिर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आधार से जुड़े नंबर को ब्लॉक करने एवं दूसरा नंबर लिंक करने की प्रक्रिया बताएंगे।

ऐसे करें खोए हुए सिम को लॉक

सिम कंपनी से संपर्क करें

  • सबसे पहले आप अपने सिम कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें या फिर उनकी वेबसाइट पर भी जा सकते है.
  • कॉल करके आपको अपनी जानकारी देनी होगी, जैसे – अपना आधार नंबर या ग्राहक आईडी आदि.
  • एक बार जब आपकी पहचान सत्यापित हो जाती हैं, तो आप उनसे सिम लॉक करने के लिए बोल सकते है.
  • jio सिम को ब्लॉक करने के लिए आप जियो सेल्फ केयर या 1800 88 99999 नंबर पर कॉल करके सिम बंद करने के लिए अनुरोध कर सकते है।

इस तरीके से आधार में नया मोबाइल नंबर अपडेट ऐसे करें

आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) पर जाकर

  • सबसे पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाएं।
  • केंद्र में जाकर आधार अपडेट/ करेक्शन फॉर्म प्राप्त करके, उसे भरें।
  • उस फॉर्म में आपको आवेदक का नाम, आधार संख्या, नया मोबाइल नंबर जैसे जरूरी जानकारी भरें।
  • उसके बाद उस फॉर्म को जमा कर लीजिए, व्यक्ति की जानकारी सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक, फोटो लिए जायेंगे।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद शुल्क का भुगतान करें, जिसके बाद आपको एक अनुरोध संख्या (URN) मिलेगी जिसका उपयोग आप अपनी अनुरोध स्थिति को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं।

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आधार हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

यह भी देखें क्या ग्राम प्रधान या मुखिया के साइन वाले डॉक्युमेंट से बदलवा सकते हैं अपने आधार पर पता? जानें अभी

क्या ग्राम प्रधान या मुखिया के साइन वाले डॉक्युमेंट से बदलवा सकते हैं अपने आधार पर पता? जानें अभी

इसे भी पढ़े :आधार कार्ड की PDF फाइल का पासवर्ड क्या है?

URN से स्टेटस कैसे चेक करें?

URN (Update Request Number) का उपयोग करके आप आधार कार्ड अपडेट स्टेटस चेक कर सकते है, इसके लिए दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में ‘Aadhaar Update History’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में आपको अपना URN दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने मोबाइल नम्बर अपडेट करने की पूरी जानकारी आ जायेगी।

यह भी देखें UPSC, RRB, SSC, GD कांस्टेबल भर्ती में आधार वेरिफिकेशन हुआ जरूरी, बिना वेरीफिकेशन के नहीं भर पाएंगे फॉर्म

UPSC, RRB, SSC, GD कांस्टेबल भर्ती में आधार वेरिफिकेशन हुआ जरूरी, बिना वेरीफिकेशन के नहीं भर पाएंगे फॉर्म

Leave a Comment