Aadhar Card News: इस डेट के बाद सस्पेंड हो जाएगा आपका आधार कार्ड!

अब 14 दिसंबर तक करा सकते हैं अपना आधार कार्ड अपडेट, अगर नहीं किया आधार कार्ड अपडेट तो हो जाएगा सस्पेंड। लिस्ट में है 65 हजार से ज्यादा लोगों के नाम, जानें क्या है नया रूल

nishant2
By Nishant
Published on
Aadhar Card News: इस डेट के बाद सस्पेंड हो जाएगा आपका आधार कार्ड! लिस्ट में है 65 हजार से ज्यादा लोगों के नाम, जानें क्या है नया रूल

Aadhar Card News: आजकल आधार कार्ड अपडेट की जानकारी काफी चर्चाओं में चल रही है। सरकार ने दस साल पुराना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए कई समय पहले निर्देश जारी कर दिए थे। सरकार ने जब से अपडेशन के निर्देश जारी किए हैं तब से लेकर अब तक यानी की एक साल में डेडलाइन तीन बार बढ़ चुकी है। डेडलाइन पहले 14 मार्च फिर 14 जून तथा 14 सितंबर 2024 तक बढ़ाई गई थी। लेकिन फिर भी इतने समय में लोगों ने अपने आधार कार्ड को अपडेट करना जरुरी नहीं समझा। लेकिन अब सर से यह डेट आगे बढ़कर 14 दिसंबर तक कर दी गई है।

भोपाल शहर में 65 हजार से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड अभी अपडेट नहीं हुए हैं। यदि आपने अपने आधार कार्ड समय पर अपडेट नहीं करें तो ये संस्पेंड भी किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card शेयर करने पर खाली हो सकता बैंक अकाउंट!

65 हजार से ज्यादा लोगों का आधार सस्पेंड

हाल ही में आई आधार अपडेट की खबरों से पता चला है की भोपाल शहर में करीबन 65 हजार लोगों ने अभी तक अपने आधार में डिटेल्स को अपडेट नहीं कराया है। कई लोगों ने तो आधार से पैन नंबर को भी लिंक नहीं किया है।

इनकम टैक्स विभाग से सूचना आई है की उन्होंने इन सभी लोगों के पैन कार्ड नंबर निष्क्रिय कर दिए गए हैं। इस वजह से इन पैन कार्ड धारकों को कई परेशानी होगी। अगर आप पैन कार्ड को आधार से लिंक करना चाहते हैं तो आप इनकम टैक्स वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी देखें M-aadhar App: स्मार्टफोन को ही बनाएं अपना आधार कार्ड, डेटा को भी कर सकते हैं लॉक

M-aadhar App: स्मार्टफोन को ही बनाएं अपना आधार कार्ड, डेटा को भी कर सकते हैं लॉक

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड अपडेट को बदल गया नियम,

जानकारी अपडेट क्यों हो रही है?

देश में आधार अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है। क्योंकि आधार कार्ड आजकल के समय में आधार कार्ड हर जगह इस्तेमाल किया जाता है। यह हर सरकारी कामों में चेक होता है। अगर आप अपने बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराते हैं तो आपको आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। यानी हर छोटे काम से लेकर बड़े काम तक इस दस्तावेज का उपयोग किया जाता है।

आधार कार्ड दस्तावेज का इस्तेमाल काफी वर्षों से किया जा रहा है। यानी की अगर आपने आधार कार्ड को दस वर्ष पहले भी बनाया होगा तो आपकी फोटो उसमें जो लगी होगी वह अब पुरानी हो गई है। इसलिए आपको अपडेट कराने की जरुरत पड़ती है। अपडेट में आधार कार्ड में कोई जानकारी परिवर्तन करना अथवा आपकी नई फोटो अपडेट की जाती है। इसलिए अपडेट होना बहुत जरुरी है। साथ ही धेखाधड़ी मामलों में रोक लगाई जा सकेगी।

यह भी देखें काम की बात: Aadhaar-E-Mail लिंक नहीं करवाया, तो हो सकता है बड़ा नुकसान UIDAI ने कार्डधारकों को किया खबरदार

काम की बात: Aadhaar-E-Mail लिंक नहीं करवाया, तो हो सकता है बड़ा नुकसान UIDAI ने कार्डधारकों को किया खबरदार

Leave a Comment