आधार कार्ड में नहीं होगा किसी का नाम, क्यों लिया गया यह फैसला, जानें
UIDAI ने आधार कार्ड में पिता, पति या अन्य रिश्तों का उल्लेख हटाकर “केयर ऑफ” (C/O) का उपयोग करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव नागरिकों की गोपनीयता को ध्यान में रखकर किया गया है। अब आधार में केवल पहचान के लिए नाम और पता देना पर्याप्त होगा, जिससे निजी जानकारी सुरक्षित रह सकेगी।