PAN से जुड़ी कोई भी दिक्कत? बस यहां करें संपर्क और मिनटों में होगा समाधान!

पुराना PAN नहीं चल रहा? आधार लिंकिंग अटकी है या नाम गलत दर्ज हो गया? अब परेशान न हों! जानिए वो सीक्रेट नंबर और वेबसाइट, जहां संपर्क करते ही आपकी पैन से जुड़ी हर परेशानी का मिलेगा फटाफट समाधान—वो भी घर बैठे!

nishant2
By Nishant
Published on

अगर आपके पास PAN (Permanent Account Number) कार्ड है और आप इससे जुड़ी किसी भी परेशानी का सामना कर रहे हैं—जैसे पैन कार्ड अपडेट, आधार से लिंक करना, या गुम हो जाने पर नया कार्ड बनवाना—तो अब समाधान पाना बेहद आसान हो गया है। Protean (पूर्व में NSDL), UTIITSL और आयकर विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न संपर्क माध्यम उपलब्ध कराए हैं जिनसे मिनटों में मदद मिल सकती है।

आजकल पैन कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है, चाहे वह बैंकिंग हो, निवेश हो या फिर आईटी रिटर्न भरना। ऐसे में पैन कार्ड से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अच्छी बात यह है कि अब आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, आप घर बैठे कॉल, ईमेल या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मदद प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें: Aadhaar Card को ऐसे करें Lock कि हैकर भी नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल – 1 मिनट में करें सेटअप!

Protean (NSDL) के ज़रिए कैसे लें सहायता

Protean eGov Technologies Limited, जिसे पहले NSDL के नाम से जाना जाता था, पैन कार्ड सेवाएं प्रदान करने वाला एक प्रमुख माध्यम है। यदि आपने पैन आवेदन NSDL के माध्यम से किया है तो आप उनके टोल-फ्री नंबर 020-27218080 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप [email protected] पर ईमेल भी भेज सकते हैं और www.protean-tinpan.com वेबसाइट से भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

UTIITSL के माध्यम से पैन से जुड़ी समस्याएं हल करें

UTI Infrastructure Technology and Services Limited (UTIITSL) भी पैन कार्ड आवेदन और सेवा का एक बड़ा स्रोत है। यदि आपने आवेदन UTIITSL के ज़रिए किया है, तो उनके टोल-फ्री नंबर 1800-266-1230 या कस्टमर केयर 033-40802999 पर संपर्क कर सकते हैं। साथ ही आप [email protected] पर ईमेल भी भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप www.pan.utiitsl.com पर जा सकते हैं।

यह भी देखें आधार कार्ड ऐसे रखें सिक्योर, इन तरीकों को फॉलो कर करें इस्तेमाल

आधार कार्ड ऐसे रखें सिक्योर, इन तरीकों को फॉलो कर करें इस्तेमाल

यह भी देखें: Aadhaar Card में मोबाइल नंबर अपडेट करना है? जान लीजिए यह प्रोसेस

आयकर विभाग से भी मिल सकती है मदद

यदि आपको PAN से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान चाहिए, तो आप आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800-180-1961 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। उनके आधिकारिक पोर्टल www.incometax.gov.in पर जाकर “Contact Us” सेक्शन से भी मदद ली जा सकती है।

अगर दिल्ली में हैं तो कार्यालय जाकर भी कर सकते हैं संपर्क

दिल्ली के नागरिक Protean और UTIITSL के स्थानीय कार्यालयों में जाकर सीधे संपर्क कर सकते हैं। बाराखंबा रोड स्थित Protean का कार्यालय और असफ अली रोड स्थित UTIITSL कार्यालय सप्ताह के कार्यदिवसों में खुला रहता है जहां जाकर आप आवेदन, सुधार या अन्य कार्य करवा सकते हैं।

यह भी देखें: PAN Card के बिना अटक सकता है आपका पेमेंट! यहां जानें कहां पड़ती है इसकी जरूरत

यह भी देखें आधार कार्ड पर सरकार ने लागू किये ये 4 नए नियम, जान ले, वरना होगी दिक्कत PM Modi

आधार कार्ड पर सरकार ने लागू किये ये 4 नए नियम, जान ले, वरना होगी दिक्कत PM Modi

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें