Aadhaar Offline KYC: बिना इंटरनेट ऐसे करें eKYC! जानिए पूरी प्रोसेस और इसके 5 बड़े फायदे
Aadhaar Offline KYC UIDAI द्वारा प्रदान की गई एक सुरक्षित और पेपरलेस पहचान सत्यापन सेवा है, जिसमें यूज़र XML फॉर्मेट में अपने आधार डाटा को डाउनलोड कर सेवा प्रदाताओं के साथ साझा कर सकता है। इस प्रक्रिया में न तो इंटरनेट की बार-बार जरूरत होती है और न ही बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन की। यह पूरी तरह से निशुल्क, यूज़र-केंद्रित और सुरक्षित है, जिसमें उपयोगकर्ता को अपने डाटा पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्त होता है।