खुशखबरी! अब घर बैठे ही आधार कार्ड में नाम और मोबाइल नंबर हो जाएगा अपडेट

अब आधार कार्ड में नाम या मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान! न लंबी कतारें, न बार-बार ऑफिस जाना। सरकार की नई सुविधा के ज़रिये आप अपने घर की आरामदायक कुर्सी पर बैठकर कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन अपना आधार अपडेट कर सकते हैं। जानें पूरी प्रक्रिया, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और वो आसान तरीका जिससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा। पढ़ें आगे और पाएं पूरी जानकारी!

nishant2
By Nishant
Published on
खुशखबरी! अब घर बैठे ही आधार कार्ड में नाम और मोबाइल नंबर हो जाएगा अपडेट
खुशखबरी! अब घर बैठे ही आधार कार्ड में नाम और मोबाइल नंबर हो जाएगा अपडेट

Aadhar Card (आधार कार्ड) अपडेट करवाने को लेकर केंद्र सरकार ने एक ऐसा नया फैसला सुनाया है, जिसे जानकर देश के सभी नागरिकों को राहत मिलेगी, क्योंकि अब किसी भी व्यक्ति को आधार सेंटर जाकर लंबी लाइन या बार-बार सेंटर ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। UIDAI यूआइडीआई– जिसका पूरा नाम Unique Identification Authority of India है। जिसने E-Aadhaar Mobile App( ई-आधार मोबाइल ऐप) लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रखी है, साथ ही इसके जरिए लोग अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी आसानी से घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। यह सुविधा नवंबर 2025 तक सभी के लिए शुरू कर दी जाएगी।

E-Aadhar मोबाइल ऐप की बड़ी सुविधा

जैसा की आप सभी जानते हैं, की आधार कार्ड में हमें किसी भी प्रकार का अपडेट करने के लिए आधार एनरॉलमेंट सेंटर जाना पड़ता था,फिर उसके बाद वहां डॉक्युमेंट्स जमा करके फॉर्म भरने और बायोमेट्रिक अपडेट कराने में काफी टाइम लगता था। कई बार सिर्फ इसी चक्कर से लोगों को लंबी लाइन मे लगना पड़ता था, और कभी-कभी तो बहुत ज्यादा भीड़ होने की वजह से वापिस आना पड़ता था। लेकिन अब E-Aadhar Mobile App के आने से इस तरह की परेशानी दूर हो जाएगी, और इसके अलावा इस ऐप से नाम,पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी को खुद अपडेट कर पाएंगे।

मोबाइल से आधार अपडेट क्यूआर कोड से होगी पहचान

UIDAI के मुताबिक यह ऐप क्यूआर कोड (QR Code) आधारित वेरिफिकेशन सिस्टम पर काम करेगा. ऐप के माध्यम से मोबाइल टू मोबाइल और ऐप टू ऐप आधार वेरिफिकेशन संभव होगा, यूजर अपने आधार की जानकारी क्यूआर कोड स्कैन कर के शेयर कर सकेंगे. ऐप में डेटा ट्रांसफर भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा ताकि आधार की गोपनीयता बनी रहे और डेटा मिसयूज न हो.

अब ई-आधार ऐप में ऑटोमेटेड डेटा इन्टीग्रेशन की सुविधा

E-Aadhaar Mobile App की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह आपके अन्य दस्तावेज जैसे बर्थ सर्टिफिकेट, पैन कार्ड, PDS, मनरेगा रिकॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारी को अपने आप पढ़ सकेगा. यानी आपको अलग से डॉक्यूमेंट अपलोड करने या जानकारी डालने की जरूरत नहीं होगी. ऐप इन दस्तावेजों से जानकारी लेकर सीधे आधार रिकॉर्ड में अपडेट कर देगा.

अपडेट की लिमिट और फीस का कोई झंझट नहीं

UIDAI ने यह भी साफ कर दिया है कि E-Aadhaar App के जरिए कोई भी यूजर बार-बार अपनी जानकारी में बदलाव नहीं कर पाएगा. नाम में अधिकतम दो बार बदलाव किया जा सकता है. पता और मोबाइल नंबर कई बार बदला जा सकता है लेकिन जन्मतिथि (Date of Birth) केवल एक बार ही बदली जा सकती है. सबसे अच्छी बात यह है कि आधार अपडेट के लिए किसी भी तरह की फीस नहीं देनी होगी.

यह भी देखें जाने क्यों हो सकता है आपका आधार डिएक्टिवेट, ऐसे करें चेक

जाने क्यों हो सकता है आपका आधार डिएक्टिवेट, ऐसे करें चेक

बच्चों के लिए भी बायोमेट्रिक अपडेट की योजना

UIDAI बच्चों के आधार डेटा अपडेट के लिए भी बड़ी योजना पर काम कर रहा है. इसके तहत पांच से सात साल और 15 से 17 साल की उम्र वाले बच्चों के लिए अलग से बायोमेट्रिक और अन्य अपडेट कैंपेन चलाने की तैयारी हो रही है. इसको लेकर सीबीएसई (CBSE) से बातचीत भी चल रही है ताकि स्कूल स्तर पर ही बच्चों के आधार अपडेट पूरे किए जा सकें.

नवंबर तक लॉन्च होगा E-Aadhaar App

UIDAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश कुमार ने बताया कि E-Aadhaar Mobile App का डेवलपमेंट लगभग पूरा हो चुका है और इसे इसी साल नवंबर में जनता के लिए जारी कर दिया जाएगा. इस ऐप के जरिए नागरिक अपने आधार में गलती सुधार सकेंगे और आधार को अपने हिसाब से मैनेज कर सकेंगे. यह ऐप डेटा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रह सके.

Aadhaar की अहमियत और सरकार की पहल

Aadhaar भारत सरकार द्वारा जारी 12 अंकों की एक यूनिक पहचान संख्य है, जिसमें नागरिकों का नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग और अन्य जानकारी होती है. यह पहचान देशभर में विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी है. अब सरकार की इस डिजिटल पहल से नागरिकों को आधार अपडेट कराने में आसानी होगी और उनका समय व संसाधन बचेगा।

यह भी देखें एक क्लिक में अपडेट करें आधार, पैन और ड्राइविंग लाइसेंस!

अब एक क्लिक में अपडेट करें आधार, पैन और ड्राइविंग लाइसेंस — छुटकारा पाएं लंबी लाइनों से!

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें