काम की बात: Aadhaar-E-Mail लिंक नहीं करवाया, तो हो सकता है बड़ा नुकसान UIDAI ने कार्डधारकों को किया खबरदार

UIDAI ने किया सभी कार्डधारकों को सतर्क! अब आपको आधार कार्ड को अपनी ईमेल आईडी से लिंक करना अनिवार्य है। तो चलिए जानते हैं सम्पूर्ण जानकारी के बारे........

nishant2
By Nishant
Published on
काम की बात: Aadhaar-E-Mail लिंक नहीं करवाया, तो हो सकता है बड़ा नुकसान UIDAI ने कार्डधारकों को किया खबरदार
काम की बात: Aadhaar-E-Mail लिंक नहीं करवाया, तो हो सकता है बड़ा नुकसान UIDAI ने कार्डधारकों को किया खबरदार

भारत में आधार कार्ड नागरिकों की एक पहचान है जो कि सरकारी काम से लेकर, दस्तावेज बनाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने अथवा आवेदन करने आदि कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। वर्तमान समय में यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है या फिर अभी तक आपने इसे नहीं बनाया तो आपके कई काम रुक जाएंगे, जैसे आपको किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

सरकार द्वारा आधार कार्ड को बैंक आकउंट एवं पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन आज के समय में आधार कार्ड से कई धोखाधड़ी में मामले सुनाई दे रहें हैं ऐसे में आपको सतर्क रहना बहुत जरुरी है क्योंकि आधार कार्ड से आपके बैंक डिटेल्स एवं अन्य व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आधार को सुरक्षित रखने के लिए यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया UIDAI द्वारा इसे ईमेल आईडी से लिंक करने के बारे में कहा जा रहा है। इससे धोखाधड़ी का खतरा कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें- e Aadhar Download: घर बैठे ई आधार ऐसे डाउनलोड करें?

10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेशन कराना है

हाल ही में यूआईडीएआई द्वारा कहा गया है कि सभी आधार यूसर अपने आधार कार्ड को ईमेल आईडी से लिंक कर दें। यदि अभी तक आपने अपने आधार कार्ड में ईमेल आईडी को अपडेट नहीं किया है तो जल्द ही इस काम को पूरा कर लें। विभाग की सूचना पर देश के सभी बड़े शहरों में आधार अपडेशन और रजिस्ट्रेशन के लिए सेंटर संचालित किए जा रहें हैं। जिन भी नागरिकों के आधार कार्ड बने 10 से अधिक का समय हो गया है वे अपने पते एवं अन्य जरुरी दस्तावेज की जानकारी को अपडेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- EPF Aadhaar Link: आधार को EPF खाते से लिंक कैसे करें?

आधार में कैसे करें ऑनलाइन एड्रेस अपडेट?

आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।

यह भी देखें Aadhaar Banking Service: आधार कार्ड से कैसे चेक करें बैंक बैलेंस? देखें

Aadhaar Banking Service: आधार कार्ड से कैसे चेक करें बैंक बैलेंस? देखें

  • इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट http://myaadhaar.uidai.gov.in पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको इसके पेज में अपने आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर को दर्ज करके लॉगिन कर लेना है।
  • फिर आपको आधार अपडेशन का विकल्प सेलेक्ट करना है। अब एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको अपडेट एड्रेस के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Document Update का विकल्प चुन लेना है। आप अपने आधार से सम्बंधित डिटेल्स देख सकते हैं।
  • डिटेल्स वेरीफाई होने के पश्चात आपको अपडेशन के लिए मांगे गए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर लेने हैं।
  • अब आपको अपडेशन प्रक्रिया को स्वीकार करना है।
  • फिर आपको एक URN नंबर दिया जाएगा। जिसकी सहायता से आप चेंज किए गए एड्रेस की स्थिति देख सकते हैं।
  • इस प्रकार आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

Aadhaar-E-Mail लिंक करें, से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

आधार कार्ड क्या है?

आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें 12 अंकों की व्यक्तिगत पहचान संख्या होती है।

क्या 10 साल पुराना आधार अपडेट कराना जरुरी है?

जी हाँ, अगर आप ही अपने 10 साल पुराने आधार में नई जानकारी अपडेट करते हैं तो इसका लाभ आपको ही प्रदान किया जाएगा।

क्या धोखाधड़ी से बचने के लिए आधार को ईमेल आईडी से लिंक करना जरुरी है?

जी हाँ, यूआईडीएआई द्वारा बात बताई गई है, कि यदि आप अपने आधार को ईमेल से लिंक करते हैं तो आप धोखाधड़ी जैसे मामलों से बच सकते हैं।

आधार में ऑनलाइन एड्रेस चेंज कैसे करें?

आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन प्रक्रिया से आधार में एड्रेस चेंज कर सकते हैं।

यह भी देखें आधार कार्ड को किया जा सकता है लॉक, जानें कैसे काम करता है ये फीचर

आधार कार्ड को किया जा सकता है लॉक, जानें कैसे काम करता है ये फीचर

2 thoughts on “काम की बात: Aadhaar-E-Mail लिंक नहीं करवाया, तो हो सकता है बड़ा नुकसान UIDAI ने कार्डधारकों को किया खबरदार”

Leave a Comment