Aadhaar Voter ID Link: वोटर आईडी को आधार से ऐसे करें लिंक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

यहाँ बताए गए तरीकों से आप अपने वोटर आईडी को आधार से लिंक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया न केवल आसान है, बल्कि भविष्य में किसी भी चुनावी धोखाधड़ी से बचने के लिए भी महत्वपूर्ण है

nishant2
By Nishant
Published on

हमारे देश में कई लोग फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाकर एक से अधिक बार वोट दे देते है, इसलिए अब भारत सरकार ने फर्जी वोटर आईडी कार्ड को ट्रैक और बंद करने के लिए आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने का फैसला लिया है. इस प्रक्रिया को EPIC-आधार सीडिंग के नाम से जाना जाता है। आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने के लिए आप ऑनलाइन, SMS और ऑफलाइन किसी भी तरीके का उपयोग कर सकते है. इस लेख में हम आपको Aadhaar Voter ID Link करने की प्रक्रिया बताने वाले है.

Aadhaar Voter ID Link: वोटर आईडी को आधार से ऐसे करें लिंक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

Aadhaar Voter ID Link

वर्तमान समय में आधार कार्ड व्यक्ति की सही -सही जानकारी बताने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. जिसका उपयोग ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता खोलने, यात्रा टिकट बुक करने, टीकाकरण और कई अन्य कार्यों को करने के लिए किया जाता है. अब आप इसे अपने वोटर आईडी कार्ड से भी जोड़ सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने से यह आपके मतदान अधिकार को सुरक्षित रखने और चुनाव प्रक्रिया में धांधली को रोकने में मदद करता है।

इसे भी जानें: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें? Aadhar Link Mobile Number

वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया

Voter Id कार्ड को आधार से लिंक करने के तीन तरीके हैं, जो की इस प्रकार है –

यह भी देखें Aadhaar Seeding Mandatory: सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य वरना नहीं आयेंगे खाते में पैसे

Aadhaar Seeding Mandatory: सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य वरना नहीं आयेंगे खाते में पैसे

Online linking Process

  • सबसे पहले आवेदक को National Voters’ Service Portal (NVSP) पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाना होगा.
  • वेबसाइट के होम पेज में ‘Login’ ऑप्शन पर क्लिक करे, अब आपको अपना मोबाइल नम्बर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP विकल्प पर क्लिक कर लेना है.

Aadhaar Voter ID Link: वोटर आईडी को आधार से ऐसे करें लिंक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके वेरिफाई की प्रक्रिया पूर्ण कर लीजिए.
  • अब इसके बाद फिर से होम पेज में आ जाएं,  Search in Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में आपको अपने राज्य का नाम, भाषा, नाम आदि सभी जानकारी भरने के बाद Search पर क्लिक करें.

Aadhaar Voter ID Link: वोटर आईडी को आधार से ऐसे करें लिंक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको आधार संख्या और नया पूछी गई जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को Submit कर लेना है.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर पर आधार लिंक होने का मैसेज आ जायेगा.

ऑफलाइन माध्यम से

  • आप अपने नजदीकी Common Service Centre (CSC) या Voter Registration Officer (VRO) कार्यालय में जाकर भी अपना आधार कार्ड अपने वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं।
  • आपको Form 6B भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। जिसके कुछ दिनों बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा.

SMS के माध्यम से

  • सबसे पहले आपको अपना EPIC नंबर और आधार नंबर 166 या 51969 पर ECILINK<space>EPIC No.<space>Aadhaar No. फॉर्मेट में लिखकर SMS भेजना होगा.
  • जब आपका वोटर आईडी कार्ड सफलतापूर्वक आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा तो Confirmation का मैसेज आपके नंबर पर आ जाएगा.

यदि आपको लिंक करने में किसी तरफ की समस्या आ रही है तो आप Voter Helpline 1950 पर कॉल करके भी मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपना EPIC नंबर भूल जाएं तो इस gov.in/electoral-roll वेबसाइट पर जाकर आसानी से खोज सकते है.

आधार कार्ड लिंक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड विवरण
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर

महत्वपूर्ण सूचना

  • भारतीय नागरिक Voter ID Card को आधार कार्ड से तभी जोड़ सकते हैं, जब आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हों.
  • आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ने के लिए आपके दोनों दस्तावेजों में समान जानकारी दर्ज होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त दोनों दस्तावेजों में मोबाइल नंबर दर्ज होना अनिवार्य है.

यह भी देखें Aadhar Card Update: बच्चों का अब तक नहीं बना आधार कार्ड? तुरंत बनवा लें, बदल गए हैं ये नियम

Aadhar Card Update: बच्चों का अब तक नहीं बना आधार कार्ड? तुरंत बनवा लें, बदल गए हैं ये नियम

Leave a Comment