आयकर बिल 2025 में PAN-आधार को लेकर क्या बदला? जानिए नए नियमों का पूरा सच!
आयकर बिल 2025 में पैन और आधार को लेकर महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। अब आधार संख्या देना अनिवार्य होगा, पैन का हर जगह प्रयोग जरूरी हो गया है और आधार से भी पैन के कार्य किए जा सकेंगे। इन प्रावधानों से कर प्रक्रिया अधिक सरल, डिजिटल और पारदर्शी हो जाएगी। यह लेख आपको इन नए नियमों की पूरी जानकारी और उनके प्रभाव को विस्तार से समझाता है।