Aadhaar से नहीं की ये 3 जरूरी लिंकिंग? तो रुक सकते हैं बैंक, सिम और इनकम टैक्स के काम!
अगर आपने अब तक आधार-Aadhaar को PAN कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल सिम से लिंक नहीं किया है, तो आपकी कई जरूरी सेवाएं ठप हो सकती हैं। निष्क्रिय PAN, रुकी हुई सब्सिडी और फंसी हुई KYC प्रक्रिया आपके आर्थिक जीवन पर असर डाल सकती हैं। यह लेख इन तीनों लिंकिंग की आवश्यकता, नियमों और इसके न होने पर पड़ने वाले प्रभावों को विस्तार से समझाता है।