आधार कार्ड गुम खो गया? भूल गए हैं अपना ही Aadhaar Number! Free में मोबाइल नंबर से हो जाएगा काम
आधार कार्ड गुम हो जाने पर UIDAI की मुफ्त सेवा से इसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है। वेबसाइट या mAadhaar ऐप पर नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर OTP से सत्यापन के बाद आधार जानकारी पाई जा सकती है। यह सेवा आधार कार्ड होल्डर्स के लिए सरल और सुविधाजनक है।