पैन कार्ड वालों के लिए Income Tax विभाग की चेतावनी! भूल से भी न करें ये गलती, लगेगा ₹10,000 जुर्माना!
आयकर विभाग ने पैन कार्ड धारकों को चेतावनी दी है कि गलत जानकारी देना या एक से अधिक पैन कार्ड रखना ₹10,000 तक के जुर्माने का कारण बन सकता है। साथ ही, पैन को आधार से लिंक करना भी अनिवार्य है। यह लेख बताता है कि किन गलतियों से कैसे बचें और किस प्रक्रिया से जुर्माने से राहत पाई जा सकती है। अभी पढ़ें और सतर्क रहें।