आधार फ्रॉड से बचने के लिए इस्तेमाल करें मास्क आधार कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

nishant2
By Nishant
Published on
आधार फ्रॉड से बचने के लिए इस्तेमाल करें मास्क आधार कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
मास्क आधार कार्ड डाउनलोड

डिजिटल दुनिया में सबसे ज्यादा फ्रॉड कैश आधार कार्ड से हो रहे है, क्योंकि इसमें व्यक्ति की पूरी जानकारी और यह अनेक बैंकिंग सेवाओं से लिंक होता है. कई लोग किसी दूसरे व्यक्ति के आधार नंबर का इस्तेमाल करके गलत काम करते है। सिम कार्ड धोखाधड़ी एक ऐसा ही उदाहरण है, जहाँ जालसाज़ किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर सिम कार्ड प्राप्त कर लेते हैं और फिर इन सिम का उपयोग धमकी देने, धोखाधड़ी करने या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के लिए करते हैं। इसलिए आधार कार्ड की जानकारी किसी से शेयर न करें।

गैर-कानूनी कामों से बचने के लिए सरकार ने मास्क आधार कार्ड को लॉन्च किया है. ये आधार कार्ड के समान दिखने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। तो आइए जानते है आधार फ्रॉड से बचने के लिए मास्क आधार कार्ड को डाउनलोड कैसे करें।

मास्क आधार कार्ड क्या होता है?

मास्क आधार कार्ड, आपके आधार कार्ड का एक सुरक्षित रूप होता है, जो आपके आधार कार्ड के पहले 8 अंकों को छिपा कर रखता है, केवल आखिर के 4 अंक दिखाई देते हैं। आधार कार्ड धारकों की जानकारी गोपनीयता और सुरक्षित रखने के लिए UIDAI द्वारा एक पहल शुरू की गई है. बाकी की जानकारी जैसे – नाम, जन्म तिथि, और QR कोड वही दर्ज रहती है।

जब आपको अपना आधार कार्ड नंबर शेयर करने की जरूरत होगी तो आप मास्क आधार कार्ड को दिखा सकते हैं. QR कोड को स्कैन करके, कोई भी आपका पूरा आधार कार्ड नंबर नहीं देख पाएगा।

इसे भी जाने : नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? जानें

यह भी देखें Rule Change: 1 अक्टूबर से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे आधार कार्ड नामांकन ID बदले नियम होंगे लागू

Rule Change: 1 अक्टूबर से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे आधार कार्ड नामांकन ID बदले नियम होंगे लागू

मास्क आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज में “My Aadhar” विकल्प पर क्लिक करके पोर्टल पर Login कर लीजिए।
  • इसके बाद “Download Aadhaar” पर क्लिक करके करें।

आधार फ्रॉड से बचने के लिए इस्तेमाल करें मास्क आधार कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

  • अगले पेज में आपको अपना Aadhar number/Enrolment ID Number/Virtual ID Number और कैप्चा कोड दर्ज करके ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।

आधार फ्रॉड से बचने के लिए इस्तेमाल करें मास्क आधार कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

  • इसके बाद आपके रजिस्टर नंबर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद Do you want a masked Aadhaar पर टिक करके Verify/Download पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका मास्क आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा, जिसका आप प्रिंटआउट निकाल सकते है।

अपने आधार कार्ड का PDF खोलने के लिए आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा, इसके लिए आपको अपने नाम के पहले चार अक्षर (बड़े अक्षरों में) और आपके जन्म वर्ष (YYYY) को मिलाकर पासवर्ड मिलना होगा. उदाहरण के लिए – यदि आपका नाम “राम कुमार” है और आपका जन्म वर्ष “1980” है, तो आपका पासवर्ड RAMK1980 होगा।

मास्क आधार कार्ड का उपयोग कहां-कहा कर सकते है?

इस दस्तावेज का उपयोग आप विभिन्न स्थानों पर अपनी जानकारी सत्यापित करने और सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं, जहां आपको अपना पूरा आधार कार्ड नंबर डालने की जरूरत नहीं होती है। मास्क आधार कार्ड का उपयोग आप बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, मोबाइल सेवाएं, यात्रा और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

यह भी देखें आधार कार्ड की PDF खोलने के लिए चाहिए ये पासवर्ड? जानें कैसे खोलें आधार कार्ड पीडीएफ़

आधार कार्ड की PDF खोलने के लिए चाहिए ये पासवर्ड? जानें कैसे खोलें आधार कार्ड पीडीएफ़

Leave a Comment