Aadhaar ने खड़ी कर दी नई मुसीबत, नजरअंदाज की ये जानकारी तो पछताएंगे

सरकार ने आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको आगे जाकर बहुत परेशानी होगी आप इनकम टैक्स भी नहीं भर पाएंगे।

nishant2
By Nishant
Published on
Aadhaar ने खड़ी कर दी नई मुसीबत, नजरअंदाज की ये जानकारी तो पछताएंगे
Aadhaar ने खड़ी कर दी नई मुसीबत, नजरअंदाज की ये जानकारी तो पछताएंगे

क्या आप इनकम टैक्स भरते हैं और अभी तक आपने अपना पैन कार्ड आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है तो यह जानकारी आपके लिए है। अगर अभी तक आपने पैन कार्ड को आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है तो आप इनकम टैक्स नहीं भर पाएंगे। इसलिए जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड आधार से जोड़ लें। आप इसी प्रक्रिया को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से पूरा कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया नहीं जानते हैं तो आप आधार सेवा केंद्र जाकर इस प्रक्रिया को पूर्ण करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड खो गया? नंबर याद नहीं? जानें आसानी से कैसे करें डाउनलोड

सरकार ने बढ़ाई डेट

आधार से लिंक करने की तिथि को सरकार द्वारा कई बार बढ़ाया जा चुका है। लेकिन अभी भी कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपने पैन कार्ड को आधार से अभी तक लिंक नहीं करवाया है। आपको बता दें 31 अगस्त 2017 को इसकी लास्ट डेट थी जो 30 सितंबर 2024 को और बढ़ाई गई। तब से लेकर अब तक सरकार लोगों को इस जानकारी के लिए जागरूक करने पर लगी हुई है। कई बार अंतिम तिथि को बढ़ा चुकी है।

यह भी देखें Aadhar Card Search by Name- नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें?

Aadhar Card Search by Name: नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? जानें

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर करने पर सरकार ने लगाई रोक? जानें सच

कैसे आधार कार्ड से लिंक करें पैन कार्ड?

  • सबसे पहले आपको ई-फाइलिंग ली वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना है।
  • इसके बाद आपको लॉगिन प्रर्किया पूरी करनी है।
  • अब मेन्यू में आपको लिंक आधार का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा, इसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज कर लेना है।
  • अगर आपको लॉगिन पासवर्ड नहीं बनाना है तो वेबसाइट पर जाकर लिंक आधार पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज में आपको अपना पैन कार्ड, आधार नंबर के अनुसार अपना नंबर दर्ज करना है।
  • फिर कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा।

यह भी देखें Aadhaar Enrollment/Update Center पर आधार को कैसे अपडेट करें?

Aadhaar Enrollment/Update Center पर आधार को कैसे अपडेट करें?

6 thoughts on “Aadhaar ने खड़ी कर दी नई मुसीबत, नजरअंदाज की ये जानकारी तो पछताएंगे”

  1. मैं ने ई-सेवा केंद्र पर २५ सेप्टेंबर २०२४ को पॅन-आधार लिंक कराया हूं! मुझसे ई- सेवा केंद्र वाले ने १२०० रुपये लिये, १००० पेनल्टी और दो सौ कमिशन के! लेकिन जब मैं ने १००० की सरकारी पावती मांगी तो उसने यह कहते हुए पावती देने से मना कर दिया कि इसकी पावती नहीं होती! अब मेरा प्रश्न यह है कि पेनल्टी की सरकारी पावती मिलनी चाहिए वरना यह शक बाकी रहेगा कि मेरे पेनल्टी के पैसे सरकारी खजाने में जमा भी मुझे या नहीं? या फिर मैं ने किसे शिकायत करनी चाहिए???

    Reply
  2. 1000 ka chalan dena chahiye .. aap badhiya dukan dar ke pass jayenge tabhi milega …sur commission bhi km dena padta hai..

    Reply
  3. रिसिप्ट लेने के लिए आपको इनकम टैक्स की साइट पर जाना होगा वहां पर लिंक आधार स्टेटस को क्लिक करना होगा अपनी डिटेल फील करें तो आपको आपकी जो पेमेंट हुई है उसके रिसिप्ट प्राप्त हो जाएगी

    Reply
  4. Income Tax Department की सरकारी पावती मिलती है 1000/ की। E सेवा केंद्र वाले को इस पावती का print out आपको निकालकर देना पड़ेगा। यदि नहीं देता है तो उसकी शिकायत कीजिए या फिर उससे Proof मांगिए कि उसका Pan Card आधार कार्ड से link हुआ है या नहीं…..???
    जब तक आपका आधार कार्ड pan card से link नहीं होता आप उसके संपर्क में लगातार बने रहिए और हो सके तो उसकी वीडियो Recording कर लीजिए

    Reply
  5. PAWATI TO MILTI H MAINE KAM SE KAM 500 LOGO KA AADHAR PAN SE LINK KIYA H AUR PAWATI BHI DI HAIN 200 TO MAIN NHI LETA HA 100 RS MAINE LOGO SE LIYA H AUR UNKO PAWATI DI H MAIN BHI CSC CENTAR CHALATA HOON

    Reply
  6. मुख्तार जी₹1000 सरकारी खजाने में चालान के द्वारा जमा होता है आप पार्टी नामांकर चालान की कॉपी मांग ले वैसे आपने चित्र हैं 1000 दिए बिना सरकार अब आधार को लिंक नहीं करती है

    Reply

Leave a Comment