आज के समय दस्तावेजों में आधार कार्ड दस्तावेज का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है। यदि हमें किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करवाना है तो हमे आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। इसके साथ ही यदि आप किसी सरकारी दस्तावेजों को बनाने के लिए आवेदन करते हैं तो इसमें भी इस दस्तावेज की जरूरत पड़ती है।
लेकिन आजकल लोगों के साथ कई स्कैम, फ्रॉड और धोखधड़ी जैसे मामले घट रहें हैं। इस वजह से लोग अपने आधार कार्ड को किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर करने में डरते हैं। अधिकतर सोचते हैं यदि कोई मेरा आधार नंबर जान लेता है, तो वह मेरे बैंक अकाउंट को हैक कर सकता है। यही बात सोचकर लोग सच मन देते हैं। इसी बात का खुलासा करने के लिए UIDAI ने अपना जवाब दिया है। आइए जानते हैं यह बात सच है की झूठ।
यह भी पढ़ें- Aadhar Card Update: बाजार में छपवाए Aadhaar Card नहीं मान्य, खुद UIDAI ने बताया बेकार!
आधार नंबर से क्या बैंक अकाउंट होगा हैक?
आप सभी जानते हैं की आजकल आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक रहता है। इसलिए अधिकतर लोग यह सोचते हैं की अगर कोई आपका आधार नंबर चुरा लेता है तो वह आपका अकाउंट हैक करके सारे पैसे निकाल देगा। इस बात की सच्चाई सामने रखकर यूआईडीएआई ने अपना जवाब दिया है।
UIDAI ने स्वयं अपनी ट्वीट की जरिए इस बात का खुलासा किया है कि, “मात्र आधार नंबर की जानकारी से बंद अकाउंट हैक नहीं हो सकता है। यदि आप अपने आधार नंबर का खुलासा नहीं करना चाहते हैं, तो आप VID अथवा मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं, यह मान्य है और व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है।”
अगर आप गलती से अथवा किसी के द्वारा मांगे जाने पर अपने बैंक द्वारा भेजे गए ओटीपी को किसी के साथ शेयर करते हैं तो इस दौरान आपका अकाउंट हैक हो सकता है और आपके पैसे निकाले जा सकते हैं। इसलिए आपको अपना ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना है इस तरह से आपका अकाउंट कोई भी छेड़ नहीं सकता है। आपका अकाउंट पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा। अक्सर ग्राहकों को बैंक द्वारा भी यही सलाह दी जाती है की अपना ओटीपी नंबर किसी के साथ शेयर ना करें।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Card शेयर करने पर खाली हो सकता बैंक अकाउंट! ऑनलाइन जाकर डाउनलोड कर लें ये ये वाला आधार कार्ड
Masked Aadhaar Card है सुरक्षित
सरकार ने लोगों को धोखाधड़ी मामलों से बचने के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करनी की सलाह दी है। आप इसे आसानी से UIDAI वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आपको किसी द्वारा आधार कार्ड मांगे जाने पर संकोच है तो इस स्थिति में आप अपने Masked Aadhaar Card को दिखा सकते हैं। इसमें आधार कार्ड जैसे 12 अंक के बदलें लास्ट के चार अंक ही दिखाई देते हैं। यह एक सुरक्षित सुविधा है।
Bahut achha khabar hai..