Aadhar Card Update: बाजार में छपवाए Aadhaar Card नहीं मान्य, खुद UIDAI ने बताया बेकार!

खुले बाजार में छपवाया आधार कार्ड तो मान्य नहीं समझा जाएगा, UIDAI ने इसका उपयोग करने से सख्त मना कर दिया है।

nishant2
By Nishant
Published on
Aadhar Card Update: बाजार में छपवाए Aadhaar Card नहीं मान्य, खुद UIDAI ने बताया बेकार!
Aadhar Card Update: बाजार में छपवाए Aadhaar Card नहीं मान्य, खुद UIDAI ने बताया बेकार!

Aadhar Card Update: जैसा की आप सब जानते हैं आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आज के समय में इस दस्तावेज का उपयोग छोटे काम से लेकर बड़े सरकारी कामों में किया जाता है। यह दस्तावेज भारतीय नागरिकों की एक विशिष्ट पहचान है। अतः नागरिकों को यह दस्तावेज सुरक्षित रखें चाहिए क्योंकि इसकी जरुरत आपको किसी भी समय पड़ सकती है।

आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए अक्सर लोग प्लास्टिक अथवा पीवीसी कार्ड से प्रिंट करवा लेते हैं। ताकि यह सुरक्षित रह सके। परन्तु हम कार्ड को प्रिंट खुले बाजार में करते हैं या फिर आपने कर लिया है तो इसे मान्य नहीं माना जाएगा। आइए इस पूरी जानकारी को आगे लेख में विस्तार से जानते हैं।

यह भी पढ़ें- Aadhar Card: बिना कोई दस्तावेज भी बन जाएगा आपका आधार कार्ड, ऐसे करें आवेदन

बाजार में छपवाए Aadhaar Card नहीं मान्य

UIDAI ने कहा है कि बाजार में छपवाए Aadhaar Card का मान्य नहीं होगा। क्योंकि इस छपवाए गए प्लास्टिक अथवा पीवीसी आधार कार्ड में सुरक्षा फीचर्स नहीं दिए होते हैं। यानी की जितने फीचर्स होते हैं उतने नहीं मिलते हैं। इन आधार कार्डों को मान्य नहीं माना जाएगा।

UIDAI ने ऐसे कार्ड का इस्तेमाल करने से मना किया है। आप इसे उपयोग करने के स्थान पर PVC आधार कार्ड को चुन सकते हैं।

यह भी देखें Aadhaar Card: आधार कार्ड की भी होती है वैलिडिटी? जानिए कब तक रहता है ये वैध

Aadhaar Card: आधार कार्ड की भी होती है वैलिडिटी? जानिए कब तक रहता है ये वैध

यह भी पढ़ें- Aadhar Card News: आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर करने पर सरकार ने लगाई रोक? जानें सच

वेबसाइट से ऑर्डर करें PVC

पीवीसी आधार कार्ड के लिए आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। यहां से आप इसे आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। यह कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाएगा। कार्ड के लिए आपको 50 रूपए चार्ज देना होगा।

इस कार्ड के तहत आपको कई सुविधा मिलती है। कार्ड में आधार जानकारी के साथ QR कोड भी होता है। इसके साथ आपको इसमें कई सिक्योरिटीज फीचर एवं डेमोग्राफिक डिटेल की सुविधा मिलती है।

यह भी देखें Retrieve Lost or Forgotten EID/UID- खोई हुई ईआईडी/यूआईडी को पुनः कैसे प्राप्त करें

Retrieve Lost or Forgotten EID/UID: भूल गए आधार या खो गया, क्या करें...कैसे पता करें? जानें

2 thoughts on “Aadhar Card Update: बाजार में छपवाए Aadhaar Card नहीं मान्य, खुद UIDAI ने बताया बेकार!”

  1. Do baar do card ke liye apply kiya payment bhi diya aaj tak koi ata pata bhi nhi he.. Post office walo ne bhi koi kadam nahi liya. Paise return karne chahiye agar nahi mile to .

    Reply

Leave a Comment