E-PAN कार्ड के नाम पर नई ठगी! एक क्लिक से उड़ सकती है आपकी कमाई
E-PAN कार्ड डाउनलोड का झांसा देकर स्कैमर्स अब आपकी जेब पर वार कर रहे हैं। फर्जी ईमेल और वेबसाइट्स के जरिए आपकी पर्सनल जानकारी ली जा रही है और बैंक अकाउंट से पैसा उड़ाया जा रहा है। जानिए ये स्कैम कैसे चल रहा है, कैसे बचें इससे और किन बातों का रखना है खास ध्यान।