बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना फ्यूचर में आएगी दिक्कतें

क्या आपने हाल ही में अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है या फिर आपने आधार कार्ड बनवा लिया है तो आपको कुछ ऐसी गलतियों को ध्यान रखना है जो आधार कार्ड में दर्ज नहीं होनी चाहिए, चलिए जानते हैं इस बारे में........

nishant2
By Nishant
Published on
बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना फ्यूचर में आएगी दिक्कतें
बच्चों का आधार कार्ड बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना फ्यूचर में आएगी दिक्कतें

वर्तमान समय में भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। आजकल बच्चों से लेकर वृद्ध व्यक्ति तक का आधार कार्ड बनाया जा रहा है क्योंकि यह सरकार का निर्देश है। अगर आप इस कार्ड को नहीं बनाते हैं तो आप कई लाभों से वंचित हो सकते हैं। क्योंकि इसका इस्तेमाल हर कार्य में किया जा रहा है।

आधार कार्ड में जो जानकारियां दर्ज होती है वह ठीक होनी आवश्यक है। क्योंकि इससे आपके कामों में परेशानी आ सकती है। कई लोग ये ही गलतियां अपने बच्चे के आधार कार्ड बनवाते समय कर देते हैं जिससे भविष्य में उन्हें ही समस्या झेलनी होती है। इसलिए अभी से इन बातों पर ध्यान रखें। आइए जानते हैं बच्चे के आधार कार्ड में क्या गलती नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card शेयर करने पर खाली हो सकता बैंक अकाउंट! ऑनलाइन जाकर डाउनलोड कर लें ये ये वाला आधार कार्ड

बाल आधार कार्ड

बच्चों का आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड की जैसे ही होता है लेकिन इसमें कई विभिन्नताएं होती है। इसे बाल आधार कहा जाता है। इसमें बच्चे के नाम माता पिता का नाम, फोटो और एड्रेस की जानकारी तो होती है लेकिन बायोमेट्रिक डिटेल्स जैसे फिंगरप्रिंट, आंखों का स्कैन नहीं किया जाता।

बच्चों का आधार कब अपडेट करें?

जब आपका बच्चा पांच साल का पूरा हो जाए तो उसके बाद आपको बाल आधार कार्ड को नियमित आधार कार्ड में अपडेट कराना बहुत जरुरी होता है। इसमें बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी लेकर अपडेट करनी होती है।

नाम गलत नहीं होना चाहिए

बच्चे का आधार कार्ड बनवाते समय आपको सबसे अधिक ध्यान उसके नाम का रखना है। नाम की जानकारी सही से दें। आपको बच्चे के नाम की स्पेलिंग सही से बतानी है। कई बार माता पिता गलत नाम, गलत स्पेलिंग अथवा सरनेम गलत बताते हैं। इससे भविष्य में बच्चे को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में गलती आ सकती है।

यह भी देखें Aadhaar में कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम-पता, गलती होने पर हो सकती 3 साल की जेल, तुरंत जान लें

Aadhaar में कितनी बार बदलवा सकते हैं नाम-पता, गलती होने पर हो सकती 3 साल की जेल, तुरंत जान लें

माता पिता का नाम गलत न हो

आधार कार्ड में बच्चे के नाम के साथ उसके माता पिता का नाम भी सही होना बहुत आवश्यक है। यह गलतियां अक्सर गलत नाम लिखवाने, स्पेलिंग में गलती अथवा सरनेम गलत होना आदि हो सकती है। इसलिए इन जानकारियों को सही से दर्ज करें।

एड्रेस गलत न हो

जिस तरह से आधार कार्ड में नाम सही होना चाहिए उसी प्रकार एड्रेस की जानकारी भी सही छपी होनी आवश्यक है। जब अभिभावक अपने बच्चे का आधार कार्ड बनवाते हैं तो अपने आधार कार्ड को चेक कर लें क्योंकि उसके एड्रेस से ही बच्चे के आधार कार्ड में एड्रेस दर्ज किया जाएगा। अगर बच्चे के आधार कार्ड में एड्रेस जानकारी गलत होती है तो इससे आगे भविष्य में बच्चे को कई कामों में परेशानी आ सकती है।

यह भी पढ़ें- Aadhar Card Mobile Number Update: बदल गया है मोबाइल नंबर ऐसे बदलें आधार कार्ड में नया नंबर

बच्चों के आधार को अभिभावक के आधार से लिंक करें

कई माता – पिता को मालूम नहीं होता की उनका आधार कार्ड अपने बच्चों के आधार से लिंक होना जरुरी है। इसका आपका ही फायदा होगा। आपको बता दें यह करने से बच्चे और माता पिता के नाम के बीच सम्बन्ध की पुष्टि आसानी से की जा सकती है।

यह भी देखें Bank Account Aadhar Card D-link: बैंक खातों से आधार कार्ड को डी-लिंक कैसे करें

Bank Account Aadhar Card D-link: बैंक खातों से आधार कार्ड को डी-लिंक कैसे करें

Leave a Comment