आज कल सब कुछ डिजिटल हो चुका है, डिजिटल इंडिया के तहत सरकारी सेवाओं को आसान बनाने के लिए कई ऑनलाइन सुविधाएं शुरू की गई हैं. इन्हीं सुविधाओं में से एक है जन आधार कार्ड का E KYC. अब आप घर बैठे ही अपने Jan Aadhaar e KYCआसानी से कर सकते हैं। केवाईसी करवाना सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसा करने से आप कई सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकते है. केवाईसी करने के लिए अब आपको किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है. तो आइए जानते है जन आधार कार्ड का E KYC घर बैठे कैसे करें।
राजस्थान में जन आधार कार्ड E-KYC
राजस्थान सरकार ने राज्य के नागरिकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए जन आधार कार्ड को लॉन्च किया है. इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समय -समय पर E-KYC करना महत्वपूर्ण है. सरकारी नियमों के अनुसार, 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी परिवार के सदस्यों के लिए आधार KYC को अनिवार्य बनाया गया है। अगर आप E-KYC नहीं करते हैं, तो आप जन आधार योजना के तहत मिलने वाली सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
यदि आपके पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा है तो घर बैठे ही Jan Aadhar Portal के माध्यम से मिनटों में E-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी अपना व अपने परिवार का जन आधार E-KYC करवा सकते हैं।
E-KYC करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नम्बर
- जन आधार कार्ड
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
मिनटों में ऐसे करें जन आधार कार्ड का E- KYC
- सबसे पहले आवेदक को SSO ID राजस्थान पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज में SSO ID दर्ज करनी होगी, यदि आपके पास पहले से ‘SSO ID’ नहीं है, तो आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करके पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
- SSO ID बनने के बाद दोबारा से होम पेज में आकर SSO ID/ username , पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक कर लेना है.
- सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।
- अगले पेज में आपको कई सेवाएं मिलेंगी, जिसमे से आपको Jan Aadhar विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Enrollment टैब में जाकर Citizen Family EKYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपना जन आधार कार्ड नंबर लिखकर Proceed पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद अगले पेज में जन आधार कार्ड में लिंक सभी सदस्यों की जानकारी आ जायेगी।
- अब आपको परिवार के जिस सदस्य का ई-केवाईसी अपडेट करना है, उसका चयन कर लीजिए।
- इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको “E KYC OTP” विकल्प पर क्लिक करना है.
- परिवार के जिस सदस्य का E KYC करवाना है उसके नाम के आगे Go to E-kyc बटन पर क्लिक करें।
- आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करके “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें।
- अब आपको अपना आधार कार्ड जन आधार कार्ड से लिंक करना होगा। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड का 12 अंकों का नंबर दर्ज करना होगा और “आधार से लिंक करें” पर क्लिक करना होगा।
- आधार लिंक होने के बाद, E KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसका मैसेज आपके मोबाइल में आ जायेगा.
Jan Aadhaar Card E-KYC से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप SSO ID राजस्थान पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर 0141-2850287 पर संपर्क कर सकते है.