Aadhar Card Update: आधार कार्ड जल्दी करा लें अपडेट, उम्र के साथ बदलता है बायोमेट्रिक वरना हो जाएगा इनएक्टिव

अब 5 से 16 साल के बच्चों का आधार कार्ड बायोमेट्रिक कराना हो गया है जरुरी, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बच्चे का आधार कार्ड काम करना बंद हो जाएगा। अपडेट करने के लिए हर बुधवार को शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

nishant2
By Nishant
Published on
Aadhar Card Update: आधार कार्ड जल्दी करा लें अपडेट, उम्र के साथ बदलता है बायोमेट्रिक वरना हो जाएगा इनएक्टिव
Aadhar Card Update: आधार कार्ड जल्दी करा लें अपडेट, उम्र के साथ बदलता है बायोमेट्रिक वरना हो जाएगा इनएक्टिव

Aadhar Card Update: क्या आपके बच्चों का आधार कार्ड पांच वर्ष की आयु से कम आयु में बना था लेकिन बच्चा अब 5 साल का पूरा हो गया है तो यह खबर आपके लिए है। हाल ही में सरकार ने बच्चों के आधार कार्ड से सम्बंधित बायोमेट्रिक अपडेट की जानकारी दी है। जिसके तहत आपके 6 से 15 साल के बच्चों के आधार कार्ड को अपडेट किया जाएगा।

अगर आप यह जानकारी भी पढ़कर अपने बच्चों का आधार कार्ड अपडेट नहीं कराते हैं तो उनका आधार कार्ड इनएक्टिव भी हो सकता है यानी की आधार कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card: आधार अपडेट के लिए मांगे फीस तो ऐसे करें शिकायत

किन बच्चों का होगा आधार कार्ड रद्द?

जानकारी के लिए बता दें धौलपुर जिले में आधार कार्ड बदलाव करने के लिए हर बुधवार को शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में वे ही बच्चे जा सकते हैं जिनकी आयु 5 साल और 15 साल है। क्योंकि इस जिले में बहुत सारे बच्चे हैं जिनके आधार कार्ड में बदलाव नहीं हुए हैं। अनुरोध है अभिभावक अपने बच्चों को लेकर इन शिविरों में अवश्य जाएं। यह जानकारी सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी बलभद्र सिंह ने दी है।

यह भी देखें Check Aadhaar Status: आधार कार्ड की आवेदन स्थिति कैसे चेक करें ?

Aadhaar Status ऑनलाइन कैसे चेक करें, यहां जानें आसान तरीका

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड की PDF खोलने के लिए चाहिए ये पासवर्ड? जानें कैसे खोलें आधार कार्ड पीडीएफ़

इन कैम्पों में होगी बायोमेट्रिक जानकारी अपडेट

बलभद्र सिंह से कहा है हफ्ते में प्रत्येक बुधवार को बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करने के लिए जगह जगह कैंप लगाए जाएंगे, यहां बच्चे अपने माता-पिता के साथ जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट करा पाएंगे। शिविरों का आयोजन नीचे दिए हुए निम्न स्थानों पर किया जाएगा।

  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत समिति राजाखेड़ा
  • तहसील परिसर राजाखेड़ा
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत खेरा
  • तहसील परिसर राजाखेड़ा
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत चिलाचौंद
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत गढ़ी सुक्खा
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत ओदी
  • तहसील परिसर धौलपुर
  • बीएसओ ऑफिस बाड़ी
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति धौलपुर
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत सेवर पाली
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत बरौली, रहरई
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत समिति बाड़ी
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत मनियां, पुरैनी, मढ़ा कंकोली, नुनहेरा, सैपऊ, दोनारी
  • नगर पालिका सरमथुरा
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत फिरोजपुर
  • राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत फरासपुरा
  • तहसील समरमथुरा
  • उप तहसील बसईनवाब
  • राजवी गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत सखवारा, बनोरा, बरेली, धीमरी

यह भी देखें बिना फिंगरप्रिंट के भी बन सकता है आधार, जानें क्या कहता है नया नियम

बिना फिंगरप्रिंट के भी बन सकता है आधार, जानें क्या कहता है नया नियम

1 thought on “Aadhar Card Update: आधार कार्ड जल्दी करा लें अपडेट, उम्र के साथ बदलता है बायोमेट्रिक वरना हो जाएगा इनएक्टिव”

  1. Updated children (twins) adhar card
    Could not be succeeded due to biometric discribances.several complaints lodged to the director adhar card new Delhi and Regional director Mumbai,but till date no success.Is this parents mistake or twin children born their mistake.Better shut down entire adhar process,which creates trouble to citizens to like us.

    Reply

Leave a Comment