5 और 15 साल में Aadhaar अपडेट नहीं किया तो हो सकती हैं बड़ी परेशानी! अभी जान लें वरना पछताना पड़ सकता है
अगर आपने पिछले 5 या 15 वर्षों से Aadhaar अपडेट नहीं किया है, तो यह आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। UIDAI ने जानकारी अपडेट करने की सलाह दी है ताकि आपकी पहचान और बायोमेट्रिक डेटा सटीक रहे। 14 जून 2025 तक ऑनलाइन अपडेट की सुविधा मुफ्त दी गई है, जिसका लाभ अभी उठाएं और आने वाली समस्याओं से बचें।