न बनवाएं ऐसा आधार कार्ड, डाटा भी हो सकता है चोरी, ये है अपराध, सजा भी हो सकती है

प्लास्टिक अथवा पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड बनाने से यूआईडीएआई ने सख्त मना किया है, क्योंकि इससे आधार कार्ड धारक की निजी जानकारी चोरी होने का खतरा होता है

nishant2
By Nishant
Published on
न बनवाएं ऐसा आधार कार्ड, डाटा भी हो सकता है चोरी, ये है अपराध है, सजा भी हो सकती है

Aadhaar Card News: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड यूजर्स को चेतावनी दी है की अपना आधार कार्ड कभी भी लैमिनेट अथवा प्लास्टिक कार्ड मत बनाइए। क्योंकि यह फिर आपके कुछ काम का नहीं रहेगा अर्थात बेकार हो जाएगा। इसके अतिरिक्त आपकी निजी जानकारी चोरी होने का अधिक खतरा बढ़ जाता है। अगर आप इस फैसले का पालन करते हैं तो आपकी जानकारी सुरक्षित रह सकती है।

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड बनवाने व अपडेट करने के लिए घर बैठे Appointment कैसे बुक करें?

UIDAI ने क्या कहा?

जैसा की UIDAI ने कहा है की प्लास्टिक अथवा पीवीसी आधार स्मार्ट कार्ड बनवाने से आधार कार्ड धारकों की निजी जानकारी चोरी हो सकती है और आपका आधार किसी कार्य में काम नहीं आएगा। तो यह सच बात है। इसके साथ ही UIDAI का कहना है की आधार कार्ड को प्लास्टिक अथवा पीवीसी करवाना अनिवार्य नहीं है यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है।

जब आप बाजार में आधार कार्ड छपवाते हैं तो अन्य लोग आपकी जानकारी प्राप्त करके गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक कार्ड पर छपा QR कोड ख़राब हो सकता है यह सही से काम नहीं करेगा यानी की जब जानकारी प्राप्त करने के लिए स्कैन किया जाएगा तो इसमें परेशानी आ सकती है। जब आप आधार स्मार्ट कार्ड बनवाते हैं तो इसमें आपको 50 से लेकर 300 रुपए तक के फालतू पैसे बर्बाद करने होते हैं। इसलिए ये काम करने से बचे।

यह भी देखें Aadhar Card Search by Name- नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें?

Aadhar Card Search by Name: नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? जानें

यह भी पढ़ें- क्या कोई दूसरा व्यक्ति भी डाउनलोड कर सकता है आधार कार्ड? ये रहा जवाब

UIDAI ने कहा की बिना इजाजत के कोई भी व्यक्ति इस हाल में आपकी जानकारी आसानी से ले सकता है। इसके अतिरिक्त UIDAI ने अनाधिकृत एजेंसियों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि वे किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी प्राप्त करके गलत इस्तेमाल करने की कोशिश ना करें। यह एक बड़ा अपराध है जिसका नतीजा अपराधी को सजा हो सकती है।

यह भी देखें Aadhar Card Update: आधार कार्ड जल्दी करा लें अपडेट, उम्र के साथ बदलता है बायोमेट्रिक वरना हो जाएगा इनएक्टिव

Aadhar Card Update: आधार कार्ड जल्दी करा लें अपडेट, उम्र के साथ बदलता है बायोमेट्रिक वरना हो जाएगा इनएक्टिव

Leave a Comment