अक्सर हम सभी जानते हैं, कि एक व्यक्ति की शादी हो जानें बाद जैसे जिंदगी में कई तरह के बदलाव आ जाते हैं ठीक उसी तरह हमें अपने कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स में चेंज करना भी पड़ता है जैसे कि आधार-कार्ड Aadhaar Card में बदलाव करवाना बहुत आवश्यक हो जाता है। खासकर तब जब किसी महिला को अपने पिता के बदले पति का नाम और नया पता जोड़ना हो। वैसे तो आधार की जरूरत हर जरूरी काम के लिए पड़ती है-जैसे बैंक में खाता खुलवाना, मोबाइल नंबर जोड़ना या सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना। ऐसे में अगर इसमें कोई गलती हो या जानकारी पुरानी हो, तो दिक्कत हो सकती हैं।

इसलिए शादी के बाद नई दुल्हन को अपने दस्तावेज़ ठीक करवाने होते हैं। कई बार पिता के नाम की जगह पति का नाम लिखवाना होता है। हालांकि ये ज़रूरी नहीं है, लेकिन आगे चलकर बच्चों के दस्तावेज़ बनवाने या दूसरे जरूरी कामों में आसानी होती है।
शादी के बाद आधार कार्ड में नाम और पता क्यों बदलवाना चाहिए?
अगर शादी के बाद महिला ने अपना सरनेम बदला है या वह अब पति के साथ नए पते पर रह रही हैं, तो आधार कार्ड में यह बदलाव करना अच्छा होता है। इससे आगे किसी सरकारी या निजी काम में परेशानी नहीं आती। इसके अलावा आधार कार्ड में जन्म तारीख, पता, फोटो और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों का सही होना बहुत जरूरी होता है। अगर ये जानकारी गलत या पुरानी हो, तो सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पाता।
आधार कार्ड अपडेट के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?
शादी के बाद अगर महिला को अपने आधार में पति का नाम और नया पता जोड़ना है, तो इसके लिए कुछ जरूरी कागज लगते हैं। इनमें से कोई एक दस्तावेज़ देना जरूरी है:
– शादी का सर्टिफिकेट (Marriage Certificate)
– नाम बदलवाने का गजट नोटिफिकेशन (Name Change Gazette Notification)
– पति के नाम के साथ नया पासपोर्ट, पैन कार्ड या बैंक स्टेटमेंट
– पति का आधार कार्ड
– पति के साथ नया पता दिखाने वाला दस्तावेज़ जैसे बिजली बिल, गैस बिल, बैंक पासबुक
इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट देकर आप अपने आधार में बदलाव करवा सकती हैं।
शादी के बाद आधार कार्ड अपडेट कैसे करें? जानिए आसान तरीका
अब आधार कार्ड में नाम या पता बदलवाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकती हैं। इसके लिए UIDAI ने एक वेबसाइट बनाई है जिसका नाम है SSUP (Self Service Update Portal).
यहां जानिए इसका आसान तरीका:
1. सबसे पहले वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।

2. अब आधार नंबर और OTP की मदद से लॉगिन करें।
3. अब “Update Demographics Data” पर क्लिक करें।
4. जिस जानकारी को बदलना है, उसे चुनें- जैसे नाम या पता।
5. अब जरूरी दस्तावेज़ को स्कैन करके अपलोड करें।

6. अब ₹50 की फीस जमा करें।
7. इसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा (URN), जिससे आप देख सकते हैं कि आपका अपडेट हुआ या नहीं।
यह अपडेट पूरा होने में 7 से 10 दिन लग सकते हैं। अगर दस्तावेज सही हैं तो आपका आधार अपडेट हो जाएगा। अगर कोई गलती है, तो आपको मैसेज मिलेगा।
ध्यान देने वाली बातें
- जरूरी नहीं है कि हर महिला शादी के बाद आधार में पति का नाम जोड़े। ये आपकी मर्जी है।
- लेकिन अगर आप बच्चों के दस्तावेज़ बनवाने या सरकारी कामों में दिक्कत से बचना चाहती हैं, तो यह बदलाव करवाना अच्छा होता है।
- अगर आपके पास शादी का सर्टिफिकेट नहीं है, तो आप दूसरा कोई वैध दस्तावेज़ जैसे जॉइंट बिजली बिल या पति के साथ बैंक पासबुक दिखा सकती हैं।
अब नहीं लगाने पड़ेंगे सरकारी दफ्तर के चक्कर
UIDAI की यह ऑनलाइन सेवा महिलाओं के लिए बहुत आसान बना देती है। अब आपको बैंक, जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे, मोबाइल या लैपटॉप से ही आधार कार्ड में नाम और पता बदला जा सकता है। यह काम आप कभी भी कर सकती हैं- बिना किसी झंझट के।
इसलिए अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और आप चाहती हैं कि आपके सारे दस्तावेज़ एक जैसे हों, तो यह आधार अपडेट की प्रक्रिया जरूर अपनाएं।