अगर आजकल आप किसी सरकारी योजना में आवेदन कर रहें हैं, सब्सिडी प्राप्त करनी है अथवा किसी जरुरी सरकारी दस्तावेज के लिए अप्लाई करना है तो आपका आधार कार्ड मांगा जाता है। वर्तमान में इसका उपयोग अधिकतर काम के लिए किया जा रहा है। लेकिन आपने देखा होगा आजकल आधार कार्ड का इस्तेमाल दुरुपयोग के लिए अधिक किया जा रहा है। यानी की इससे धोखधड़ी के मामले में अधिक बढ़ोतरी हो रही है।
लेकिन अब UIDAI ने आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर एक नया फीचर जारी कर दिया है जिसके तहत आप अपना आधार कार्ड लॉक कर सकते हैं। यदि आपका आधार कार्ड कहीं गुम होता है अथवा चोरी होता है तो आप अपना आधार कार्ड कुछ ही देर में लॉक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- M-aadhar App: स्मार्टफोन को ही बनाएं अपना आधार कार्ड, डेटा को भी कर सकते हैं लॉक
आधार कार्ड क्या है?
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जिसमें 12 अंकों का यूनिक आइडेंटी नंबर दर्ज रहता है। इस नंबर की सहायता से व्यक्ति की पूरी डिटेल्स निकाली जा सकती है। भारत में आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। इस दस्तावेज में व्यक्ति का नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो तथा बायोमेट्रिक जानकारियां दर्ज रहती है।
यह भी पढ़ें- Rule Change: 1 अक्टूबर से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे आधार कार्ड नामांकन ID बदले नियम होंगे लागू
आधार कार्ड लॉक कैसे करें?
आधार कार्ड को सुरक्षित करने के लिए आप इसे घर बैठे ऑनलाइन कुछ स्टेप्स को फॉलो करके लॉक कर सकते हैं।
- आधार कार्ड धारक को सर्वप्रथम UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां आपको My Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपको फिर आधार सर्विसेस के विकल्प को सेलेक्ट करना है और Aadhaar Lock/Unlock के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको UID लॉक का चयन करना है तथा अपना यूआईडी नंबर और अपना नंबर तथा पिन कोड दर्ज करना है।
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा।
- इस ओटीपी को आपको ओटीपी बॉक्स में भरकर submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड लॉक हो जाता है।
- इस प्रकार आप आसानी से इस प्रक्रिया को फॉलो करके अपना आधार कार्ड मिनटों में लॉक कर सकते हैं।
Excellent information.Thanks.