10 साल पुराने आधार वालों के लिए बड़ी खबर! तुरंत करें ये जरूरी अपडेट, वरना हो सकती है परेशानी!
यदि आपका आधार 10 साल से अधिक पुराना है, तो उसमें दस्तावेज़ अपडेट करवाना बेहद जरूरी है। UIDAI ने सभी आधारधारकों से अपनी पहचान और पते के दस्तावेज़ को अपडेट करने का सुझाव दिया है। यह प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से संभव है। यह कदम भविष्य में सरकारी योजनाओं, KYC और अन्य सेवाओं में बाधा से बचने में मदद करेगा।